■ रानी लक्ष्मी बाई -
● रानी लक्ष्मीबाई 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना थीं।
● उनका जन्म वाराणसी के भदैनी नगर में 19 नवंबर 1835 को हुआ था।
● रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम मणिकर्णिका था, लोग प्यार उसे मनु कहकर बुलाते थे।
● मनु की माता का नाम भागीरथीबाई और पिता का नाम मोरोपंत तांबे था।
● इनका विवाह झाँसी के महाराज गंगाधर से हुआ था | उन्होंने गवर्नर जनरल
● डलहौजी की हड़प नीति का विरोध किया, 18 जून 1858 को ग्वालियर में अंग्रेजो से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुई
No comments:
Post a Comment