Thursday, June 21, 2018

सैयद अहमद खाँ - उत्तरप्रदेश से जुड़े प्रसिद्ध हस्तियाँ सीरीज।


● सैयद अहमद ख़ाँ का जन्म 17 अक्टूबर 1817 मेंदिल्ली के सादात (सैयद) ख़ानदान में हुआ था।

● मुस्लिम शिक्षक, विधिवेत्ता और लेखक, ऐंग्लो-मोहमडन ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, के संस्थापक थे।

● सर सैयद अहमद ख़ाँ ऐसे महान् मुस्लिम समाज सुधारक और भविष्यदृष्टा थे, जिन्होंने शिक्षा के लिए जीवन भर प्रयास किया। मुसलमानों में नयी शिक्षा का प्रसार करना चाहते थे।

No comments:

Post a Comment