■ अमीर खुसरो -
● अमीर खुसरो का वास्तविक नाम था - अबुल हसन यमीनुद्दीन मुहम्मद।
● अमीर खुसरो का जन्म उत्तर-प्रदेश के एटा जिले के पटियाली (कासगंज) नामक ग्राम में 1253 ई. में हुआ था।
● सबसे पहले उन्हीं ने अपनी भाषा के लिए हिन्दी का उल्लेख किया था। वे फारसी के कवि भी थे।
● वह अपने को तोता-ए-हिन्द कहते थे। उन्हें खड़ी बोली के आविष्कार का श्रेय दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment