Saturday, April 28, 2018

गौतम बुद्ध - उत्तरप्रदेश से जुड़े प्रसिद्ध हस्तियाँ सीरीज।


■ गौतम बुद्ध -

● बौद्ध धर्मके संस्थापक, विश्व के महान दार्शनिक गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व इक्ष्वाकु वंशीय क्षत्रिय शाक्यकुल के राजा शुद्धोधन के घर मे हुआ था।

● उनकी माँ का नाम महामाया था जो कोली वंश से थी।

● इनकी पत्नी का नाम यशोधरा तथा पुत्र का नाम राहुल था।

● वर्षों की कठोर साधना के पश्चातबोध गया (बिहार) में बोधी वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई, उन्होंने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया था, जिसे धर्मप्रवर्तक चक्र कहा जाता है।

● 483 ई. पू. में 80 वर्ष की अवस्था में कुशीनगर उत्तर प्रदेश में उनको महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई।

No comments:

Post a Comment