Saturday, April 7, 2018

उत्तरप्रदेश गंगा हरीतिमा योजना 2018 । UP Ganga Haritima Yojna 2018



● उत्तरप्रदेश के 27 जिलों में गंगा हरीतिमा योजना शुरू की गई है।

● उत्तरप्रदेश वन विभाग द्वारा आयोजित  इस कार्यक्रम में गंगा किनारे के ग्रामों में हरियाली और वानस्पतिक वातावरण सुधारने की मंशा से  यह योजना शुरू किया गया है ।

● गंगा हरितिमा अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।

● इस कार्यक्रम में कृषि विभाग की खास भागीदारी होगी।  27 जिले के सभी ब्लाकों से मिलाकर 11 हजार किसान इस पर्यावरण जनजागरण का हिस्सा बनेंगे।

● इस योजना के तहत यूपी के 27 जिलों के गंगा किनारे के एक हजार गांवों में नदी के दोनों किनारे एक-एक किलोमीटर में हरित पट्टी विकसित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment