Tuesday, July 24, 2018

नाना साहब - उत्तरप्रदेश से जुड़े प्रसिद्ध हस्तियाँ सीरीज।


■ नाना साहब -

● नाना साहेब सन 1857 के भारतीय स्वतन्त्रता के प्रथम संग्राम के शिल्पकार थे।

● उनका मूल नाम 'धोंडूपंत' था। स्वतंत्रता संग्राम में नाना साहेब नेकानपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोहियों का नेतृत्व किया।

● नाना साहब ने सन् 1824 में वेणुग्राम निवासी माधवनारायण राव के घर जन्म लिया था।

● इनके पितापेशवा बाजीराव द्वितीय के सगोत्र भाई थे।