Thursday, March 29, 2018

उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक, 2017 (यूपीकोका) पारित किया गया।


उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक, 2017 (यूपीकोका) पारित किया गया।

● महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की भांति ही माफिया और संगठित अपराध से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक, 2017 (यूपीकोका) पारित किया गया।

● राज्यपाल और केंद्र की अनुमति मिलते ही यह कानून प्रभावी हो जाएगा।

● उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक 2017 (यूपीकोका) 21 दिसंबर 2017 को विधानसभा में ध्वनिमत से पारित होने के बाद उसे विधान परिषद भेजा गया था।

● माफिया और संगठित अपराध से निपटने के कड़े प्रावधान वाला यह विधेयक आतंक फैलाने, बलपूर्वक या हिंसा द्वारा सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटने की व्यवस्था देता है।