Tuesday, February 6, 2018

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दहेज प्रथा की समाप्ति हेतु योजना शुरू किया



उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दहेज प्रथा की समाप्ति हेतु योजना शुरू किया।

● 4 फरवरी 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में गरीब कन्याओं के विवाह हेतु उनके परिवार की आर्थिक सहायता करेगी।

● इस योजना के तहत प्रत्येक विवाह में 35,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

● उत्तर प्रदेश की इस योजना का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा को हतोत्साहित करना है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत भी थे।

● केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने इस अवसर पर घोषणा की कि दिव्यांगजनों के लिए सरकारी नौकरियों हेतु पहले मौजूद सात श्रेणियों को बढ़ाकर 21 कर दिया गया है ताकि इससे अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

No comments:

Post a Comment